रायपुर : छत्तीसगढ़ मेहर समाज मंदिर हसौद क्षेत्रीय समिति द्वारा देव स्थल बाराडेरा धाम रायपुर में रविवार 27 फरवरी को जगतगुरु संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित हैं। समिति सचिव किशोर कोटराने ने बताया सुबह 11 बजे से मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी, 12 बजे से पूजा अर्चना कर संत शिरोमणि रविदास जी की जीवनी पर व्याख्यान दिया जाएगा। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, समिति अध्यक्ष तानसिह गजेन्द्र ने जयंती समारोह में क्षेत्रीय समिति के सभी लोगों के साथ मेहर समाज के सभी समितियों को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया है।