नगर निगम रायपुर में साहू समाज की उपेक्षा किये जाने पर युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने महापौर ढेबर को सौपा ज्ञापन

रायपुर.साहू समाज यूथ विंग रायपुर जोन द्वारा आज संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू के नेतृत्व में महापौर एजाज ढेबर को ज्ञापन प्रेषित कर रायपुर नगर निगम के जोन में साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गयी रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ द्वारा अपने ज्ञापन में साहू समाज से कम से कम दो जोन अध्यक्ष बनाने की मांग रखी गई रायपुर संभाग के इस मांग पर महापौर एजाज ढेबर द्वारा गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात सामाजिक हित में सामाजिक भावना के अनुरूप निर्णय लेने की बात कही। आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम में साहू समाज से बारह पार्षद जीत कर आए हैं जिसमें से चार कांग्रेस समर्थित है वही एक पार्षद निर्दलीय का भी कांग्रेस को समर्थन हासिल है ऐसा बताया जा रहा है इसके बाद भी निगम एम आई सी के गठन में साहू समाज से एक भी पार्षद शामिल नहीं किया गया था जिसको लेकर समाज में रोष तो है ही वही उपेक्षित महसूस भी कर रहे है। महापौर को ज्ञापन देने वालों में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, उपाध्यक्ष द्वय दिलीप साहू, प्रेम साहू ,प्रकाशमणी साहू, प्रेम साहू, डॉक्टर दिनेश साहू ,देवेंद्र साहू ,महासचिव रवि साहू संगठन सचिव ललित साहू, ईश्वर साहू, डॉ पुनीत साहू, द्वारिका साहू ,भीस्म साहू, युवराज साहू ,डेहर साहू, डोमन साहू ,अभिषेक साहू, राजेश साहू उधो राम साहू, गिरवर साहू सहित रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *