पाटन. पिछले वर्ष 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2,500 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही 78 बसों के काफिले पर पुलवामा जिले के लेथपोरा में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और हमलावर की मौत हो गई थी।पुलवामा में जघन्य हमले में प्राण गंवाने वाले वीर शहीदों को ग्राम अचानकपुर में राजीव चौक से गांधी
चौक तक केंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरपंच हेमंत ठाकुर ने कहा हमारे देश की रक्षा में अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत कभी बेकार नही जाएगी। वीर जवानों की शहादत कभी भूली नही जाएगी। मौके पर सैनिक डोमन सिंह साहू, हेमंत ठाकुर,तोषन निर्मल, सूर्यकांत साहू, नरेंद्र साहू, रूपेश विश्वकर्मा, दद्दू साहू, निशांत साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।