पाटन. विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत मुड़पार में शीतला तालाब में जेसीबी मशीन से अवैध मुरुम से अवैध मुरुम खनन किया जा रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों को खनन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर खनन रुकवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में जेसीबी मशीन से शीतला तालाब में अवैध मुरुम खनन कर ठेकेदार द्वारा देऊरझाल से मुड़पार नहर लाइनिंग काम मे उपयोग किया जा रहा था। लगभग 20 से 25 हाइवा मुरुम निकाला भी जा चुका था। सुबह जैसे ही नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों को तालाब में मुरुम खनन किये जाने की जानकारी हुई तुरंत मौके पर पहुंचकर खुदाई बंद करवाया गया। मौके पर सरपंच किशन भारती, लोचन यादव, जोगराज,डोगन गेन्द्रे, गोलू यादव,निशांत यादव,तिवारी बालकिशोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।