News24carate(वेब डेस्क). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिवसीय अमेरिका प्रवास पर है। उनके साथ छत्तीसगढ़ की एक टीम भी है। अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया twiter मे ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका प्रवास का पहला पड़ाव आज पूरा हुआ है। पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए अनेक आशा जनक प्रस्ताव मिले हैं। यात्रा के अगले पड़ाव के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन के लिए रवाना हुई है।