पाटन. नेशनल मास्टर्स गेम का आयोजन बड़ोदरा गुजरात मे 05 से 09 फरवरी 2020 में हुआ जिसमें थाना पाटन के आरक्षक नीलकमल गायकवाड़ आयोजित 10.000मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और नेशनल लेवल में 3रा स्थान प्राप्त कर दुर्ग जिले सहित थाना पाटन का नाम रोशन किया इस सफलता में थाना पाटन ने अधिकारी एवं कर्मचारी का सहयोग रहा
थाना पाटन में शुक्रवार को नीलकमल का सम्मान किया गया थाना पाटन के प्रभारी नवींन बोरकर ने इस सफलता के लिए बधाई भी दी ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नवीन बोरकर , प्रधान आरक्षक कृष्णा कुमार आरक्षक महेंद्र बंजारे मनीष अग्निहोत्री एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी ।