रायपुर. रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डोमेश्वरी वर्मा ने बाजी मार ली. 16 सदस्यीय जिला पंचायत में डोमेश्वरी को कुल 12 मत मिले, वहीं भाजपा की प्रतिद्वंदी दावेदार ललिता वर्मा को महज 4 वोट से ही संतोष करना पड़ा. जीत के बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने जीत का श्रेय पार्टी आलाकमान को देते हुए कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर काम करूंगी.