बेमेतरा. जिला पंचायत बेमेतरा में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुनीता हीरालाल साहू को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाया गया। सुनीता साहू को 14 सदस्यों में से 08 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी जागेश पटेल को 06 मत मिले इस तरह से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुनीता साहू 02 वोट से विजयी घोषित किया गया। अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा ,भाजपा के अजय तिवारी को मिले 8 मत जबकि कांग्रेस टी आर साहू को मिले 6 वोट ।