राजनादगांव. राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फिर गया। कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग की बदौलत राजनांदगांव जिला पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। भाजपा की गीता साहू को 14 वोट मिले जबकि भाजपा के सदस्यों की संख्या यहां 12 है। ऐसे में कांग्रेस के एक सदस्य ने क्रॉस वोटिंग कर अपनी ही पार्टी का गणित बिगाड़ दिया. 24 सदस्यीय जिला पंचायत में भाजपा के 12, 11 कांग्रेस के और 1 निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुआ था।