पाटन. पाटन विधानसभा के ग्राम घुघुवा(क) निवासी जागेत्री साहू का चयन मास्टर नेशनल स्पोर्टस बड़ोदरा( गुजरात) मे चयन हुआ था। उन्होंने ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल हासिल किया। श्रीमती साहू के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत उनका चयन इंटरनेशनल चैंपियनशीप में चयन हुआ है। यह आयोजन नेपाल में होगा। जागेत्री साहू केपीएस उतई में स्पोर्ट टीचर है। उन्होंने कहा इस मुकाम तक पहुंचने में अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट सचिव ताजुद्दीन एवं प्राचार्य प्रशी तिवारी के मार्गदर्शन से हुआ है। इस सफलता ने उनके मनोबल को और ऊंचा उठाया है। अब इंटरनेशन चैम्पियन शीप में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिये दुगुना जोश के साथ प्रयास करूँगी। उनके सफलता से पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र गौरान्वित हुआ है।