पाटन—समीपस्थ ग्राम पन्द्रर में दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 फरवरी को आयोजित किया जाना है ।जिसमे दीप प्रज्वलित सुबह 9 बजे जयगा।उद्घाटन अवसर के
मुख्यतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे
अध्यक्षता-भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा करेंगे
विशेष अतिथि- श्री राजा पाठक ,सरपंच वेदकुमारी वर्मा उपसरपंच दिनेश वर्मा , एस.के.मढरिया एवं
श्रीमति लक्ष्मि बाई वर्मा होंगे समापन समारोह के
मुख्यातिथि- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ,विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दुर्गा (कमलेश)नेताम ,कांग्रेसः ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ,वेदकुमारी वर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल चंद्राकर , इंदिरा बाई वर्मा होंगे
यह जानकारी समिति के उपकोषाध्यक्ष -वीरेंद्र (राजू)वर्मा ने दिया है ।
इसी दिनांक पर -सेमरी,पाटन, देवादा,मर्रा,सातरा में भी आयोजित किया गया है