पाटन।महिला बाल विकास विभाग पाटन परियोजना अंतर्गत आज ग्राम रानीतराई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए 8 जोड़े की सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
विवाह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि बाराती बने। बारातियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ किया गया। एवं हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत सभापति रमन टिकरिहा, दक्षिण पाटन ब्लाक अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सरपंच निर्मल जैन जी, भाजपा नेता धनराज साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वैवाहिक जोड़ो के परिजन उपस्थित थे।