लोकेश्वर सिन्हा
गरियांबद । पिछले कुछ दिनों से छूरा ब्लाक के ग्राम रानीपरतेवा सरपंच बर्खास्त होने के बाद पंचायत विवादों के घेरे में है, जिसमे कुछ दिनों पूर्व रानीपरतेवा के सरपंच को यथावत रखने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिए थे। वही कुछ ग्रामीण आज पुनः रानीपरतेवा के सरपंच और सचिव को हटाने की शिकायत किये, जिसमे आए ग्रामीणो ने बताया कि निलंबित सरपंच और सचिव के द्वारा बगैर प्रस्ताव के कार्य कराया जाता है, ग्राम सभा नही कराया जाता सी सी रोड प्रस्ताव फर्जी तरीक़े से किया गया, चौदह और पंद्रह वित्त की राशि की जानकारी नही देने, प्रस्ताव लिए बिना लकड़ी कटाई, शासकीय कार्यो में अनियमितता, अर्हता निर्माण में अनियमितता, गौठान में गोबर खरीदी की जानकारी नही देना और जनकल्याण कारी कार्यो को दबाव पूर्वक कराए जाने की शिकायत करते हुए, इसमें जांच की मांग किया गया।