रामचरित मानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है-अशोक साहू

पाटन। विकासखण्ड के ग्राम चुलगहन में त्रिदिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलन कर सम्मानीय अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, अध्यक्षता जप सभापति रमन टिकरिहा,विशेष अतिथि नीरा पुलस्य साहू सरपंच,सुश्री सुरभि राज,भोज रघुवंशी,प्रताप निर्मल थे।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने रामचरित मानस का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी हम सबके आस्था के प्रतीक हैं क्योंकि माता कौशल्या का मायके हमारा छत्तीसगढ़ है। भगवान श्री रामचंद्र जी भांजे होने के कारण हम सब आज भी अपने भांजे को भगवान मानते हैं उसका चरण वंदन करके अभिवादन करते हैं। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार राम वनपथ गमन एवं माता कौशल्या मंदिर निर्माण के माध्यम से हम सब की आस्था को जीवंत कर रही है।
सभापति रमन टिकरिहा ने कहा कि हम सबको प्रेम और सद्भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए रामायण कथा का श्रवण एवं आत्मसाध की आश्यकता है।
इस अवसर पर गणेश साहू, अशोक कुलदीप, एमएस रघुवंशी,काशी साहू,पुरेंद्र,भगत पटेल, भीषण साहू, डे साब,रोहित बघेल, गैद साहू,भोला,घनश्याम,श्रीराम,धनी ठाकुर, नंद यादव,द्वारिका यादव,नारायण यादव,देवेंद्र पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *