बेमेतरा: गृहमंत्री ने किया ग्राम पतोरा एवं सिलघट मे सांस्कृतिक मंच, गौठान एवं चबुतरा निर्माण का लोकार्पण

बेमेतरा। प्रदेश के गृह जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने प्रवास के दौरान विकासखण्ड बेरला के ग्राम-पतोरा एवं ग्राम सिलघट मे आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने की। गृहमंत्री ने ग्राम-पतोरा मे चबुतरा निर्माण, सांस्कृतिक मंच, यादव समाज सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया। ग्राम-सिलघट प. मे गौठान, सांस्कृतिक मंच एवं गौरवपथ शामिल है। आज ग्राम सिलघट मे मण्डाई का आयोजन किया गया था।
गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि नया साल आपके जीवन मे खुशहाली लायेगा। बीता साल 2020 कोरोना महामारी के नाम से याद रखा जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपने 2 वर्ष के कार्यकाल मे 36 घोषणा मे 24 घोषणा पूर्ण कर ली है। ग्राम सिलघट के सरपंच जीवन लाल साहू द्वारा पेयजल की समस्या के संबंध मे मांग रखे जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक गांवों मे पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, और वर्ष 2023 तक हर घर नल दिए जाने की योजना है। पहले धान बेचकर आभूषण एवं मोटरसायकल खरीदते थे अब गोबर बेचकर लोग बाईक खरीद रहे है। उन्होने बेरला के निकटवर्ती ग्राम रामपुर (भांड़) निवासी रमेश यादव द्वारा मोटरसायकल खरीदी की जानकारी दी। पहले किसी ने सोचां भी नही रहा होगा की गोबर की भी खरीदी होगी। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूलकेन्द्र बिन्दु किसान है, किसानों के हित मे सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। श्री साहू ने आम नागरिकों से शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। केबिनेट मंत्री श्री साहू ने आम नागरिकों से कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद पहला वर्ष लोकसभा चुनाव एवं पंचायत/नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता मे निकल गया, बीता वर्ष कोरोना महामारी के चपेट मे आया इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा लोगों की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। गांव एवं शहरों के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। उन्होने बताया कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मे 18 नये सोसायटी एवं 2 धान उपार्जन केन्द्र खोले गये है। इससें किसानों को धान बेचने मे सहुलियत हुई है। ग्राम पतोरा के सरपंच मोहित राम साहू ने सोसायटी से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग की इस संबंध मे गृहमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसका स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, के अलावा सर्वश्री बंशीलाल पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, मोकम साहू, जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, पुष्पा साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *