–भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, मेडिकल एसोसिएशन, राईस मिलर्स के प्रतिनिधियों की बैठक
-विभिन्न संस्थाओं ने भर्ती रैली को सफल बनाने भरसक सहयोग करने की दी सहमति
दुर्ग। भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु दुर्ग जिले में 3 से 12 मार्च तक पं. रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली में प्रदेश के सभी जिलों के उम्मीदवार इस अवधि में सम्मिलित होंगे। थल सेना में भर्ती हेतु प्रदेश के 35 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया है। भर्ती हेतु अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित किया गया है। युवाओं के पंजीयन के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि औसत एक दिन में पाच हजार उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। इससे उनके आवागमन, ठहरने, भोजन सहित दैनिक कर्म की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है। इसके लिए आज कलेक्टोरेट में विभिन्न सामाजिक संगठनों, मेडिकल एसोसिएशन सहित राईस मिलर्स के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई ने सामाजिक संगठनों, मेडिकल एसोसिएशन व जिले के समाजिक सरोकार रखने वाले नागरिकों से थल सेना भर्ती रैली में उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधा, संसाधन एवं आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज के जिले के उम्मीदवार भी इस भर्ती रैली में शामिल होंगे। रैली में शामिल होने के लिए वे निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व आएंगे। इससे उम्मीदवारों को ठहरने, खाने-पीने सहित अन्य संसाधनों की आवश्कता होगी। युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती रैली में शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए। सभी की सहयोग अपेक्षित है। जिससे भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवार सुविधा पूर्वक बिना किसी परेशानी के भर्ती रैली में शामिल हो सके ।
थल सेना भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं प्रमुख चैक-चैराहों में उम्मीदवारों के ठहरने, भोजन और अन्य सुविधा के लिए की गई। व्यवस्था को प्रदर्शित करते हुए फ्लेक्स लगाया जाएगा। जिससे उम्मीदवार आसानी से संबंधित जगह पर पहुंचकर उपलब्ध सुविधा और सेवाओं का लाभ ले सकेगा। बैठक में श्री पंचभाई ने सामाजिक संगठनों और अन्य संगठनो से सुझाव भी आमंत्रित किये। सामाजिक संगठनों और अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने आवश्यक सेवा, सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मेडिकल विक्रेता संघ दुर्ग द्वारा एक हजार लोगों को मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध कराने की सहमति दी। मां शारधा समर्थय चैरिटेबल ने उम्मीदवारों को बेहतर सुविधा के लिए 51 हजार रुपए देने की सहमति दी। इसी तरह नवदृष्टि फाउडेशन ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड और अन्य जगहों पर हेल्प डेस्क सहित मानव संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। बोलबम महाकाल शिवाय सेवा समिति ने आवश्यकता अनुसार भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की अपनी सहमति दी। राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जितने भी चावल की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।