कांकेर। विगत वर्ष बोर्ड कक्षाओं में परिणाम शत् प्रतिशत देते हुए पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के चलते उत्कृष्ठ एवं आदर्श आनलाइन की कक्षाओं का संचालन कर इस सत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया है। सत्र के प्रारंभ से ही आर्दश समय सारणी के अनुसार बच्चों को सभी विषयों को आनलाइन शिक्षा पूरे वर्ष भर लाकडाउन की अवधि में प्रदान की गई । विभिन्न राज्यों सिक्किम से यांगसिंग डोमा, मेघा सेवा, वेस्ट बंगाल से शिल्पा चटर्जी, कृष्णा पद, शबनाना परवीन, रीटा चटर्जी, झारखण्ड भावना सिंह, उड़ीसा से करणा दुर्गा, सांतवनी सेनापति, असम से दीपांजलि गोगोई, अवतार सिंह, मध्यप्रदेश से धीरसिह एवं अन्य शिक्षकों ने अपने घर में ही एक कमरे को आदर्श आनलाइन क्लास रूम बनाकर आनलाइन कक्षाओं को जारी रखा ।
पैराडाइज स्कूल के शिक्षकों ने सफलतापूर्वक सभी पाठ्यक्रमों को पूरा कर लिया है और रिविजन क्लासेस का आयोजन भी प्रारंभ कर दिया है । बच्चों के लिए युनिट टेस्ट,सबजेक्ट क्रिएटवटि एवं आनलाइन प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने सफलतापूर्वक भाग लिये । बच्चों के शारीरिक विकास के लिए सत्र भर योगा मेडिटेशन, एरोबिक्स, मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा की आनलाइन कक्षा का आयोजन मनीष सिन्हा एवं राहुल वट्टी द्वारा किया जा रहा है । बच्चों को सांस्कृतिक विकास के लिए प्रतिदिन आनलाइन डांस एवं संगीत की आनलाइन कक्षा गौरव टांडिया, दीपा व्यास एवं बौद्धिक विकास की कक्षाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश हिमायनी रजक, काजल ठाकुर, गौरव कुंभकार, वर्षा रमानी, ममता रावल, सांतवनी सेनापति, तीरथ साहू एवं प्रीति झा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, आनलाइन सामाजिक विकास के लिए आनलाइन कक्षाओं का आयोजन स्वाती गुप्ता, योगेश्वरी बघेल, रूबी खान द्वारा किया जा रहा है । आनलाइन नेचर केयर की कक्षाओं का आयोजन स्वाती गुप्ता मोनिका निषाद एवं अनामिका सोनकर द्वारा किया जा रहा है । आनलाइन मोरल एजुकेशन की कक्षाओं का संचालन प्राची ठाकुर, भारती सेठिया, दिव्यानंद केसरी, पी मरसी द्वारा किया जा रहा है हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के प्रायोगिक कार्य एवं परीक्षाओं का संचालन पवित्र बढ़ाई, अंबालिका गुप्ता, नरसिह निषाद एवं अन्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।
पैराडाइज स्कूल ने कोरोना महामारी (कोविड-19) एवं स्कूल बंद की स्थिति से अब तक इस सत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देते हुए अपन विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए अथक प्रयास किया जिसमें स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार एवं स्कूल के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहेगा ।