कोदाभाट में तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण

दसपुर– संकुल केंद्र कोदाभाट में तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक तीनों संकुल कोदाभाट, पटौद एवं आतुरगांव के प्राथमिक शाला के शिक्षक एवं संस्था प्रमुख, संकुल समन्वयक पटौद नितेश उपाध्याय, संकुल समन्वयक कोदाभाट कमलेश साहू , संकुल समन्वयक आतुरगांव विजय नाग व प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश नाग सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बेंवरती एवं धर्मेंद्र साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला नयापारा बेंवरती की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक शाला में हिंदी और गणित विषय पर बच्चों को सरलता से उनकी न्यूनतम अधिगम वह समझ के आधार पर सरल तरीके, सहायक सामग्री, गतिविधि, नवाचार के माध्यम न्यूनतम अधिगम को प्राप्त करना एवं उनको उच्चतम स्तर पर उनको उच्चतम स्तर पर उनका उपचारात्मक शिक्षण प्रदान कर उनकी समझ सरल प्रक्रिया से बच्चों को सिखा सकें। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों को गणित की सरल संक्रियाओ, कार्ड, पत्थर, गोटी, नवाचार व सहायक सामग्री के माध्यम से व हिंदी में पढ़ना, बोलना, लिखना, समझने के उपाय के द्वारा बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के नए नए नवाचार के माध्यम से प्रशिक्षण में दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर दिनेश नाग एपीसी एवं पंकज श्रीवास्तव एपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन प्रशिक्षण में उपस्थित हुए एवं उचित मार्गदर्शन दिए। तीनों संकुल से शिक्षक श्री गिरीश सिंह, श्रीमती आराधना शर्मा, निलेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी, श्रीमती भूपेश्वरी शर्मा, रामनाथ भरद्वाज, धर्मेंद्र नेताम, लखन लाल नेताम, श्री अभय पाण्डेय, विजय मरकाम, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र भूआर्य, श्रीमती दीपिका सेन, श्रीमती मीनाक्षी सोनी, प्रवीण नायर एवं तीनों संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *