लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। प्राथमिक साख सहकारी महासंघ एवं सहकारी कर्मचारी संघ ने जिले के 67 समितियों के 76 धान उपार्जन केंद्रों में जाम हुए धान के शीघ्र उठाव की मांग को लेकर संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उईके के नाम कलेक्टर गरियाबंद नीलेशकुमार क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जिले के 67 सहकारी समितियों के 76 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से बत्तीस लाख चौंतीस हजार छ: सौ तिहत्तर क्विंटल 60 किलोग्राम धान खरीदी की गई थी जिसका उठाव व परिवहन तीन दिनों के भीतर किया जाना सुनिश्चित था परंतु अब तक अट्ठारह लाख संत्तानबे हजार नौ सौ पचयासी क्विंटल का परिवहन अब तक हुआ है एवं तेरह लाख छत्तीस हजार छह सौ अठ्ठासी क्विंटल धान अब भी उपार्जन केंद्रों में जाम है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तीन दिन के भीतर उठाव किया जाना था लेकिन अभी तक उठाव नहीं होने से समितियों को धान की सुखत का नुकसान होगा चूंकि 17 प्रतिशत तक की धान की नमी को समितियों के द्वारा खरीदा गया था अब अत्यधिक सुखत के कारण समितियों के लेखा मिलान में भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। महासंघ ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र उठाव की मांग की। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य व राजिम सोसायटी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, प्राथमिक साख सहकारी महासंघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष फगेन्द्र यदु, रामलाल साहू जिलाध्यक्ष सहकारी कर्मचारी संघ प्रमोद यादव जिला सचिव सुरेंद्र सिन्हा संरक्षक गजेंद्र चक्रधारी आदि उपस्थित रहे।