सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार,अनुशासन की शिक्षा मिलती है-हर्षा चंद्राकर

पाटन. सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय बालिका शिक्षा वर्ग पाटन के शिशु मंदिर में मंगलवार को प्रारम्भ किया गया। जिसमें 140 बालिका इस वर्ग में हिस्सा ले रही है। उद्घाटन कर्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर थी। अध्यक्षता ग्राम भारती की जिला सचिव प्रभा साहू ने किया। विशेष अतिथि ग्राम भारती के भूपेंद्र शर्मा एव यशवंत साहू जगदीश मालपानी, लोकमनी चन्द्राकर, कमल चन्द्राकर उपस्थित थे । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार,अनुशासन एव तीनों ही मिलती है जो एक अच्छा नागरिक बनने के लिये बहुत ही जरूरी है। पढ़ाई का उद्देश्य नोकरी पाना नही होना चाहिये शिक्षा से देश सेवा की भावना प्रबल होनी चाहिए जो देश की बात करेगा वही अपना नाम रोशन करेगा श्रीमती चन्द्राकर ने बालिकाओं को आव्हान करते हुए कहा कि अब स्त्री किसी से कम नही है इसलिये आपका लक्ष्य बड़ा होना चाहिये अध्यक्षता कर रही प्रभा साहू ने कहा कि स्त्री सदियों पहले से मजबूत है उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई अहिल्याबाई होलकर जैसे वीरांगनाओ के गाथा बताते हुए कहा कि आप सब को उनकी तरह मजबूत इरादे वाली बनना है इसके अलावा भूपेंद्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया मंच संचालन सह प्रान्त प्रमुख चिन्ता राम साहू ने किया आभार प्रधान पाठक विशेस्वर प्रसाद कन्नौजे ने किया इस अवसर पर देवनारायण साहू,चेलाराम साहू,पार्वती वर्मा ,पदमा म्हांन्दे के अलावा बड़ी संख्या में आचार्य एव बालिका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *