गोड़पेंड्री में महिला की अधजली लाश मिली

पाटन. उतई थाना अंतर्गत ग्राम गोंडपेंड्री में मंगलवार दोपहर को गांव के खेत मे एक महिला की अधजली लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना के बाद उतई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान उक्त महिला की शिनाख्त ग्राम के महिला उमा बाई यादव पति चंद्रकांत यादव उम्र 42 साल के रूप में की गई। उतई पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। लाश मिलने की खबर से गाँव मे सनसनी फैल गई। पुलिस हत्या या आत्महत्या को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौके पर थाना प्रभारी अवधराम साहू, फोरेंसिक एक्सपर्ट अनुपमा मेश्राम पहुंची थी। एएसपी ग्रामीण लखन पटले के अनुसार पैसे की लेनदेन को लेकर सोमवार की शाम पति पत्नी में विवाद हुआ था। पति ने नाराज होकर अपनी पत्नी को दो झापड़ मार दिया था जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने हत्या की आशंका भी व्यक्त किया है। मौके पर पेड़ में तार लिपटा हुआ । एक माचिस और केरोसीन का डिब्बा मिला है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *