अचानकपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष ली नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ

पाटन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी गांव का सरकार 31 जनवरी को चुन लिया था। मंगलवार को शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को  पद और गोपनीयता की शपथ पंचायत सचिव द्वारा दिलवाई गई।ग्राम अचानकपुर में गांव के गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यापर्ण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद पंचायत सचिव कल्याणी बंजारे ने नवनिर्वाचित सरपंच हेमंत ठाकुर एवं सभी 14 पंचो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। सरपंच हेमंत ठाकुर ने मतदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम विकास में सब की सहभागिता की बात कही। शपथ ग्रहण के बाद पंचायत सचिव द्वारा पदभार देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच का सील हेमंत ठाकुर को प्रदान किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *