पाटन। पाटन। नगर में स्थित मैत्री विद्या निकेतन स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों को लगातार फीस जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण पालकों में आक्रोश व्याप्त है। आज नगर स्थित देवांगन भवन में पालकों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे पालकों ने अपनी अपनी बात रखी। सभी पालकों ने एक राय होकर वतर्मान में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई से सन्तुष्ट नही होने की बात कही। कोरोना काल के दौरान कारण आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही इस दौरान स्कूल भी बंद है। जिसके कारण बच्चे स्कूल की किसी भी सुविधा का उपयोग नही कर रहे है। इसलिये फीस कम किया जाए। पालकों का कहना है कि स्कूल द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा का बचव्हे लाभ नही ले पा रहे है उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन पूरी फीस देने पालकों पर लगातार दबाव बनाया जा। रहा है।
पालकों के ऊपर लगातार पूरी फीस के लिये दबाव बनाए जाने से पालकों में काफी आक्रोश है। बैठक में पालकों ने मैनेजमेंट को ज्ञापन सौप कर 70 प्रतिशत फीस कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है। सभी पालकों ने एक स्वर में निर्णय लिया है कि उनकी मांगे पूरी नही होने पर सभी पालक सामूहिक रूप से टीसी लेंगे।
मौके पर प्रमुख रूप से पीटीए अध्यक्ष सन्दीप कश्यप, हर्ष भाले, आरडी चौहान,लेखराम वर्मा, संगीता वर्मा,तरीनी पाटिल,नीरज शर्मा, कमल किशोर,विनय शुक्ला,वरुण साहू, मनीषा वर्मा,मोहन देवांगन, मनीष देवांगन सहित सेकड़ो पालक उपस्थित थे।