पीडब्लूडी , मार्कफेड ,पशु चिकित्सा विभाग , नगरीय प्रशासन विभाग की टीम विजेता …संसदीय सचिव के हाथों एनपीएल का उद्घाटन…कमल वर्मा ने दिया स्वागत भाषण

नवा रायपुर। लगभग 1 वर्ष के बाद इंद्रावती भवन और महानदी मंत्रालय के बीच स्थित खेल का मैदान जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से गुलजार हो गया । कोरोना काल के दौर से गुजरे अधिकारियों और कर्मचारियों में आज नया जोश और उत्साह देखने को मिला।
नया रायपुर प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर आज 4 प्रदर्शन मैच खेले गए ।
पहला मैच आदिम जाति कल्याण विभाग और लोक निर्माण विरुद्ध खेला गया। टॉस जीतने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग ने पहली बैटिंग के लिए पीडब्ल्यूडी को आमंत्रित किया । पीडब्ल्यूडी ने की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में शानदार 70 रन बनाए। जवाब में आदिम जाति कल्याण विभाग निर्धारित 5 ओवर में 55 रन ही बना सकी । इस तरह 15 रन से मैच पीडब्लूडी ने जीत लिया।
दूसरा शो मैच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम मार्कफेड और राज्य सहकारी विपणन संघ के मध्य खेला गया। मार्कफेड की टीम ने टॉस जीतकर खाद्य विभाग को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खाद्य विभाग ने 5 ओव्हर में 52 रन बनाए। जवाब में मार्कफेड की टीम 57 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया ।
एनपीएल आयोजन समिति और पशु चिकित्सा विभाग के मध्य खेला गया तीसरा मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा । टॉस आयोजन समिति ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए । 55 रन के जवाब में पशु चिकित्सा विभाग की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर मैच जीत लिया ।
चौथा और अंतिम मैच नगरीय प्रशासन विभाग इंद्रावती भवन और राज्य शहरी विकास अभीकरण के मध्य खेला गया। अभीकरण की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 63 रन बनाए । जवाब में नगरी प्रशासन विभाग ने शानदार 64 रन बनाकर मैच जीत लिया । उक्त जानकारी विद्याभूषण दुबे और आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य संतोष वर्मा ने दी । एंपायर गालव चंद्राकर , सर्वेश शुक्ला, नेतराम यादव, जयकुमार साहू स्कोरर सत्येंद्र देवांगन कॉमेंट्री देवाशीष दास के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में संतोष कुमार वर्मा, सत्येंद्र देवांगन,देवाशीष दास, सुरेश ढ़ीढ़ी, जय साहू, भोलाराम पटेल, आमोद श्रीवास्तव,युगल किशोर वर्मा,अविनाश तिवारी,आशीष ठाकुर, पुरूषोत्तम सोनी, ज्ञानी परसे, घनश्याम सिन्हा के साथ भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे
आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता रखा गया है।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन यू डी संसदीय सचिव गुलाब कुमरो उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा ने अतिथियों व प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के सम्मान में स्वागत भाषण देते हुए फेडरेशन के द्वारा रखी गई 14 सूत्री मांगों का भी उन्होंने उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *