नवा रायपुर प्रीमियर लीग कर्मचारियों को एकसूत्र में बांधने का माध्यम – यू. डी. मिंज… फेडरेशन की मांगों को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे – कोमरो

नवा रायपुर:- संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी अधिकारी मोर्चा, इन्द्रावती भवन के तत्वाधान में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। संसदीय सचिव यू डी मिंज ने चौके लगा कर अपने प्रतिभा को सार्वजनिक किया
संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल वर्मा एवं विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले ने बताया कि इस वर्ष टुर्नामेंट में मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयो से 36 क्रिकेट टीम अपने भाग्य आजमा रहे है। टुर्नामेंट का शुभारंभ यू.डी. मिंज संसदीय सचिव मुख्य अतिथि एवं श्री गुलाब कोमरो उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व राज गीत की धुन ने उपस्थित कर्मचारियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।संयोजक कमल वर्मा ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन को लेकर प्रकाश डाला। उन्होंने फेडरेशन के आह्वान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर समाधान करने उपस्थित अतिथियों से पहल करने अनुरोध किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाब कोमरो ने 14 सूत्रीय मांगो को मुख्यमंत्री के समझ रखने आश्वासन दिया।उन्होंने आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारी तनाव मुक्त एवं स्वस्थ रहेंगे।मुख्य अतिथि यू डी मिंज ने अपने शासकीय सेवा के दौरान खेल के प्रति लगाव एवं संघर्ष को याद करते हुए भविष्य में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने सरकार एवं फेडरेशन के बीच सेतु बनने की घोषणा की ।इस दौरान दोनों अतिथि ने आक्रामक बैटिंग करते हुए खूब चौके लगाए। डी डी तिग्गा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्रिकेट टीम का नाम छत्तीसगढ़ के नदियों एवं विभिन्न धरोहर के नामों से रखी गई है। क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता रखा गया है। कार्यक्रम में संतोष कुमार वर्मा, सत्येंद्र देवांगन,देवाशीष दास, सुरेश ढ़ीढ़ी, जय साहू, भोलाराम पटेल, आमोद श्रीवास्तव,युगल किशोर वर्मा,अविनाश तिवारी,आशीष ठाकुर, पुरूषोत्तम सोनी, ज्ञानी परसे, घनश्याम सिन्हा के साथ भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *