दुर्ग। एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ द्वारा तकनीकी शिक्षा के छात्रों हेतु कोरोनावायरस महामारी के कारण लगें लाकडाउन अवधि में अध्ययन हेतु ज्ञान सेतु पोर्टल बनाया था।
गूगल रिकार्ड के अनुसार अभी तक 30 हजार से अधिक लोगों ने इस पोर्टल पर सर्च किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि लाकडाउन अवधि में डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग के छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसलिए संगठन के सदस्यों ने ज्ञान सेतु पोर्टल बनाया था । जिसमें 95 से अधिक विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ पंजीकृत हैं, उनके द्वारा विभिन्न विषयों के लर्निंग मटेरियल अपलोड किए गए हैं। जो छात्रों को निशुल्क उपलब्ध है। इसी क्रम में शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग की विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता अग्रवाल द्वारा विभिन्न विषयों के 15 से अधिक विडियो लेक्चर एवं पीडीएफ मटेरियल अपलोड किए गए, इस हेतु एसोसिएशन ने इस उत्कृष्ट कार्य हेतु सराहना कि गई।