सड़क सुरक्षा माह के 19वें दिन पुलिस जवान एवं नागरिकों ने यातायात नियमों की जागरूकता के लिये निकाली सायकिल रैली

भिलाईनगर। 32वाँ सड़क सुरक्षा माह के 19वें दिन 5 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर आम नागरिकों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के लिए शहीद उद्यान सेक्टर-5 से रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार वाजपेयी, कमांडेट सीआईएसएफ सेक्टर-3 भिलाई एवं रोहित कुमार झा, अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अजीत यादव, पुमनि कार्यालय, विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, आकाशराव गिरपुंजे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी,पाटन, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), जयलाल मरकाम, सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी, रणधीर सिंह, उप सेनानी सीआईएसएफ सेक्टर 3, निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक दुर्ग, श्रीमती श्रुति सिंह, यातायात जोन प्रभारी दुर्ग, श्रीमती भारती मरकाम, यातायात जोन प्रभारी आकाश गंगा, सुश्री लता चौैरे, यातायात जोन प्रभारी सिविक सेन्टर एवं डी.पी.पात्रे, यातायात जोन प्रभारी भिलाई-3 इंसपेक्टर जसपाल सिंह, इंसपेक्टर अनीष कुमार, इंसपेक्टर बिमलेश ठाकुर इंसपेक्टर डी.पी.सिंह सीआईएसएफ सेक्टर 3 एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों के उद्बोधन पश्चात इप्टा रंगमंच सेक्टर 1 के द्वारा सडक सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं के कारण को प्रदर्शित करते हुए नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भागीदारियों एवं उद्यान में प्रात: भ्रमण के लिए आये आम नागरिकों को यातायात नियम का सदैव पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।

आज के इस सायकल रैली में दुर्ग पुलिस के जवान के साथ-साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई इस्पात संयंत्र, फ्रंटियर छत्तीगढ़ बी.एस.एफ के जवान, एसएसबी रिसाली, ट्रैफिक वार्डन एवं आम नागरिक कुल-750 लोग शामिल हुए सायकल रैली शहीद उद्यान सेक्टर 5 से रवाना होकर सर्वप्रथम जयंती स्टेडियम, भिलाई होटल, ग्लोब चौक, बेरोजगार चौक, 7 मिलियन चौक, 2.5 मिलियन चौक, सेक्टर 2 चौक, बीएसएनएल चौक, कुुल-10 किमी भ्रमण कर मुर्गा चौक सेक्टर 1 में समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *