पाटन.त्रि स्तरीय पंचायती राज में पंचायत चुनाव 2020 में निर्वाचित पंच सरपंच का प्रथम सम्मेलन मंगलवार को हुआ। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत पतोरा में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंजीता गोपेश साहू एवं सभी पंचो को सचिव प्रदीप चंद्राकर ने गांव स्थित गौठान में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी बनने एवं आशीर्वाद प्रदान करने हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत पतोरा के सभी नवनिर्वाचित पंचगण एक रंग के ड्रेस कोड में थे। सरपंच अंजीता गोपेश साहू नेे ग्रामवासी एवं मतदाताओं का आभार जताते हुये कहा कि ग्राम विकास में दलगत राजनीति से ऊपर सबके सहयोग से काम करने की बात कही। साथ ही सभी निर्वाचित पंचो ने ग्राम विकास में संकल्पित होकर काम करने की बात कही। मौके पर नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ,जनपद सदस्य बबलु मारकण्डे,पूर्व जनपद सदस्य चंद्रवती कुर्रे, दिलीप कुर्रे, बोधन साहू, शशिभूषण साहू, सोहन साहू ,फत्ते साहू,चित्रसेन देवदास, तनुजा साहु, कांति साहू, टीकाराम देवांगन,घनश्याम, रिंकू ठाकुर, पुरेन्द्र जागड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।