स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री महादेव पांडेय को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

पाटन.14 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन धरा ग्राम देवादा मे बचे एकमात्र सेनानी पद्मश्री डॉक्टर महादेव पांडे  का निधन 8 फरवरी को हो गया। सेनानियों की याद में बने स्मृतिकुंज में पद्मश्री महादेव पांडे  को श्रद्धांजलि अर्पित किए । पांडे जी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महज 13 साल की उम्र में जेल गए थे ,पांडे जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष भी रहे। आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य भी रहे है ।उनकी प्रारंभिक शिक्षा सप्रे शाला रायपुर में हुई एवं उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किए जिस समय देश के प्रथम उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन वहा के कुलसचिव हुआ करते थे। पद्मश्री महादेव पांडेय द्वारा आयुर्वेद महाविद्यालय में पढ़ाए छात्रों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,राज्यसभा सांसद, पद्मश्री जैसे छात्र दिए।पांडे जी द्वारा पढ़ाऐ गये छात्र आज भी शासन प्रशासन में सेवाएं दे रहे हैं ।पांडे जी को 2007 में शिक्षा और साहित्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था ।श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से जयंत वर्मा, जोहत निर्मल ,हरि साहू अर्जुन वर्मा, नीलू वर्मा, सोहन साहू , लक्ष्मी वर्मा, नीतू वर्मा, सूर्या साहू,पूर्व सरपंच राजेंद्र वर्मा,आयुष वर्मा, देवनारायण साहू, सोनू वर्मा , अनिल साहू, विक्रम यादव,राजू वर्मा विनय शुक्ला , गोपाल शर्मा गितेश वर्मा,खम्मबन साहू ,लक्ष्मी वर्मा, लोकेश्वरी ,दुलारी वर्मा, दिलेश्वरी साहू, रमा वर्मा, वीरेंद्र वर्मा , यवन साहू , पंथराम वर्मा, श्रद्धांजलि सभा में सेनानीयों के उत्तराधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या में श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *