पाटन. ग्राम पंचायत सेलूद में शासन के आदेशानुसार त्रि स्तरीय पँचायत आम निर्वाचन के तहत निर्वाचित पँचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व पदभार ग्रहण ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र कुमार साहू द्वारा सबसे पहले नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती खेमिन साहू को पद एवम गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। सभी नव निर्वाचित पंचों को एक साथ पद एवम गोपनीयता का शपथ दिलाया गया उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में नव निर्वाचित जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डे, पर्यवेक्षक बद्रीप्रसाद चन्द्राकर संकुल समन्वयक जामगांव एम, डॉ भावनापाल आयुर्वेदिक औषधालय सेलूद, श्रीमती अनिता टेमुनकर पूर्व जनपद सदस्य, खेमलाल साहू निःवर्तमान सरपंच, रमेश कश्यप निःवर्तमान उपसरपंच,श्रीमती रामेश्वरी बघेल, रमेश देवांगन अध्यक्ष गौठान समिति, तारेंद्र बंछोर पूर्व उपसरपंच आदि के उपस्थिति में नव निर्वाचित पंचगण श्रीमती किरण सोनवानी, रविशंकर पटेल, गोविन्द साहू,श्रीमति सरोज यादव,श्रीमती टिकेश्वरी साहू,श्रीमती राधा देवांगन,श्रीमती जानकी ठाकुर, सुशील ठाकुर, तामसेन साहू, देवेंद्र बंछोर,गंगाराम निर्मलकर, श्रीमती सुनीता सेन, प्रणय कुमार,श्रीमती त्रिवेणी कश्यप, हरिश डहरिया, चंद्रकांत यादव,श्रीमती उत्तरा बंजारे,श्रीमती रेणुका ठाकुर,श्रीमती त्रिवेणी यादव, मन्नूलाल यदु को शपथ दिलाया गया तथा निःवर्तमान सरपंच,निःवर्तमान उपसरपंच, निःवर्तमान पंचगणों का सम्मान श्री फल से किया गया सभी अतिथियों ने ग्राम विकास के सम्बंध अपना विचार रखे व आभार ब्यक्त सचिव महेन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर ग्राम के रवि बघेल, पुनीत राम साहू रामसिंग पठारी, कलेश्वर शुक्ला, लवण बंजारे, टामन लाल साहू, यशवंत सेन, त्रिभुवन यदु, लोकनाथ साहू, मदन वर्मा, गेंदलाल बंछोर, चन्द्रकुमार धनकर, प्रकाश साहू, मुकतू राम साहू, केवरा साहू, रिखी देवांगन, लक्मी ठाकुर, रामशिला चंदेल, उर्वशी यादव, संतोषी बारले, देवकी वर्मा, टालेश्वरी बारले, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।