पाटन।जनपद पंचायत पाटन के युवा सरपंच टूमेश्वर साहू का आज सड़क हादसा में निधन हो गया। घटना कुछ देर पहले की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोरेन्दा के युवा सरपंच टूमेश्वर साहू अपने मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG05 AK 2619 में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे है थे। इसी दौरान ग्राम गुजरा(धमतरी) के पास ट्रक क्रमांक CG04 MN 7401ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सड़क हादसा में युवा सरपंच की मौत की खबर सुनते ही ओएसडी आशीष वर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सीईओ मनीष साहू, तहसील साहू संघ पाटन द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया है।