रिसाली निगम चुनाव समिति जनता कांग्रेस की प्रथम बैठक सम्पन्न…सभी 40 वार्डों में दमखम के साथ प्रत्याशी उतारने सहित चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई

रिसाली (भिलाई)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़( जे) रिसाली निगम चुनाव हेतु गठित समिति की प्रथम बैठक पर्यवेक्षक प्रकाश जोशी पार्षद नगर निगम दुर्ग के नेतृत्व में चुनाव समिति प्रभारी सतीश पारख , सदस्य श्रीमती अनुपमा गोस्वामी,श्रीमती रीति देशलहरे, सुदामा नेताम ,युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे,जहीर खान,दीपक श्रीवास्तव व वरिष्ठ पदाधिकारियों व रिसाली निगम के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 03 फरवरी को बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी चुनाव को देखते संगठन के पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति ,समिति में और वरिष्ठ सदस्यों को शामिल करने पार्टी नेतृत्व को आग्रह पत्र प्रेषित करने व निगम के सभी 40 वार्डों से उम्मीदवारी के पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही चुनावी रणनीति से सम्बंधित विशेष दायित्त्व कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों को दिया गया
बैठक में उपस्थिति और अधिक बढाते हुवे सभी वार्डों से चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति पर चर्चा हुई ..सभी उपस्थित पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आज से ही अपने अपने स्तर पर जुट जाने का आव्हान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *