? संवाददाता गिरीश तिवारी गरियाबंद
मैनपुर निवासी तीव कुमार सोनी जो आर.ई.एस विभाग में भवन निर्माण का कार्य करने के बाद अपने द्वारा किये गये निर्माण कार्य की राशि भुगतान को लेकर पिछले कई माह से आर.ई.एस विभाग का चक्कर लगाते थक जाने के बाद फिर एक बार अपने घर के सामने ही आर.ई.एस विभाग के खिलाफ बैनर लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है साथ ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर से फरियाद लगाया है कि उनके द्वारा आर.ई.एस विभाग में किये गये निर्माण कार्यो की राशि का तत्काल भुगतान कराया जाए।
तीव कुमार सोनी ने गरियाबंद के आर.ई.एस विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए news24 संवाददाता को कहा कि जून 2019 में उनके द्वारा आंगनबाडी भवन निर्माण का कार्य किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य हो जाने के बाद भी उन्हे उनके निर्माण कार्य के राशि के लिए विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा घुमाया जा रहा है, कभी ये कागज लाओं, तो कभी वो कागज लाओं कहकर परेशान किया जा रहा है, कई बार इसकी शिकायत उनके द्वारा किया जा चुका है, लेकिन अब तक उनके निर्माण के राशि का भुगतान नही किया गया है, जिसके कारण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है ।