? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के अन्तर्गत विभिन्न् शालाओं में इन दिनो कोरोना काल के कारण पढई तुंहर द्वार के तहत ऑनलाईन ऑफलाईन लाउडस्पीकर बुलट् के बोल के द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभांटा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष तारक के द्वारा पूरी तनम्यता से समर्पित होकर नये नये नवाचार करते हुए मोहल्ला क्लास एवं ऑनलाईन् क्लास प्रतिदिन संचालित कर रहे है। तारक के क्लास में केवल उनके संस्था के बच्चे ही नही अपितु जिले के अन्तर्गत् आने वाले संस्था के बच्चे भी जुड रहे है इन्हे जिले में नवाचारी शिक्षक के नाम से भी जाना जाता है ऑनलाईन शिक्षा देने के लिए टीम राजापडाव बनाकर प्रतिदिन शिक्षा दे रहे है तारक 329 ऑनलाईन क्लास ले चुके है जिसमें 5947 बच्चे शामिल हो चुके है समय समय पर विविध गतिविधियों एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संतोष कुमार तारक को हमारे नायक के रूप में चयन किया गया है। तारक के इस सफलता के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्याम चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक यशवंत बघेल, सी.ए.सी.रसीद खान टीम राजापडाव के शिक्षक चमेली तीरधारी, टिकेश तारक, शंकर मरकाम, भूपेन्द्र देवागंन, लिलेश्वर पटेल के द्वारा बधाई दिया गया।