? रिपोर्टर कृष्णकांत त्रिपाठी गरियाबंद
गरियाबंद जिले में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में शाला एवं विकास खण्ड स्तर पर 85 संकुल केन्द्र वर्तमान समय में संचालित किया जा रहा है राज्य सरकार ने परियोजना कार्यालय में राज्य के समग्र शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिले के लिए वर्तमान में 66 नवीन संकुल केन्द्र की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होने पर अब जिला गरियाबंद में 151 संकुल केन्द्र संचालित किया जाएगा, राज्य सरकार द्वारा नवीन संकुल केन्द्र स्वीकृति उपरांत अब स्कुल शिक्षा विभाग के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल संकुल के अंतर्गत शामिल होंगे, राज्य सरकार के द्वारा नवीन संकुल स्वीकृति से छुरा में 35,देवभोग में 21 फिंगेश्वर में 26 गरियाबंद में 30 एवं मैनपुर में 39 संकुल केन्द्र हो जाएगा, राज्य सरकार द्वारा गरियाबंद जिले में कुल 151 संकुल केन्द्र संचालित हेतु नवीन संकुल केन्द्र की स्वीकृति प्रदान करने पर जिला गरियाबंद से भावसिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जिला गरियाबंद,डिगेश सेन प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस किसान संघ जिला गरियाबंद, अमितेश शुक्ल विधायक विधानसभा क्षेत्र राजिम, ओमकार राठौर कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जिला गरियाबंद, आदि कार्यकर्त्ताओं ने राज्य सरकार एवं सीएम भुपेश बघेल के इस उपलब्धि पर सीएम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।