गरियाबंद: देवभोग ब्लॉक के युवा आकाश प्रधान मचा रहा ओड़िसा में रैप संगीत धमाल, मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

छत्तीसगढ़ के देवभोग ब्लॉक के मोटरापारा के रहने वाले युवा आकाश प्रधान इन दिनों अपने रैप सांग से ओड़िसा में जबरदस्त धमाल मचा रहे है,आकाश की हाल ही में आये रैप सांग (छत्तीसगढ़ का गुण) को ओड़िसा में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। आकाश के इस रैप सॉन्ग को सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म यु ट्यूब में भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। वही रैप संगीत को मिले अच्छे रिस्पांस और दर्शकों से मिल रहे प्यार के बाद आकाश ने अपने अनुभव शेयर करते हुए news24 संवाददाता को बताया कि उन्हें रैप गाने का शौक बचपन से ही रहा है। वही इस रैप सांग को लिखने में उन्हें 5 दिन का समय लगा,इसके बाद वे देवभोग से करीब 60 किलोमीटर दूर राजा खरियार स्टूडियो में जाकर रैप सांग की रिकॉर्डिंग पूरी की,यहां बताना लाजमी होगा कि बचपन से रैप सांग का शौक रखने वाले आकाश को भारत के प्रसिध्द रैप सिंगर रफ्तार से प्रेरणा मिली, तथा यु ट्यूब में सिंगर रफ्तार के रैप सांग को देखकर आकाश ने घर पर ही रैप सांग लिखना शुरू कर दिया, वही मेहनत के बदौलत आज आकाश का नाम ओड़िसा के कालाहांडी के साथ ही देवभोग ब्लॉक में काफी प्रसिध्द हो गया है।
क्षेत्र में कलाकारों को उभारने का करेंगे काम
आकाश प्रधान ने news24carate संवाददाता को यह भी बताया कि क्षेत्र में रैप सांग का शौक रखने वाले बहुत से युवा उनके सम्पर्क में है,ऐसे में जल्द ही युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए वे एक रैप सांग की टीम तैयार करेंगे,वही युवाओं की कमी को निखारते हुए उनके अंदर दबे प्रतिभाओं को भी आगे लाने का काम आकाश करेंगे,आकाश ने news24carate संवाददाता को बताया कि कोकि रैप सांग के क्षेत्र में उन्हें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,नरेंद्र डोंगरे,प्रेम नागेश,गोलू मोलू फोटो वाला,ऋषि बीसी,तेनसिंग मरकाम,सचिन टांडिया , लिबास पटेल का भी विशेष सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *