किसानों से छल कपट करने वाली भुपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है

कांकेर: किसानों से छल कपट करने वाली भुपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है । आज दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है । ऐसा कोई वर्ग नही होगा जिसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ठगा नही होगा । उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आज शहर के नए बस स्टैंड में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम के दौरान कही ।
उसेंडी ने आगे संबोधित करते हुए कि कांग्रेस सरकार से न सिर्फ आज प्रदेश के किसान त्रस्त है बल्कि युवा, व्यापारी, कर्मचारी सभी परेशान है । जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है,तब से जनता के अहित में झूठ लबारी के अलावा कुछ भी कार्य नहीं किया है। भाजपा ने जो कार्य किया है। उससे कांग्रेस कोसों दूर हैं। कांग्रेस का प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस वह पार्टी है जहां उनके नेता गरीबी हटाओं का नारा लगाते है और गरीबी यथावत रहती है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से लेकर बेरोजगारी भत्ता, पेंशन योजना विकास के मूलभूत सुविधा देने में असफल कांग्रेस केवल काल्पनिक बातें कर ही उत्सव मनाने में व्यस्त है। गंगाजल की कसम खाकर किसानों का कर्जा माफ करने की वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस किसानो को बारदाना तक उपलब्ध नही करा पा रही है ।
उसेंडी ने आगे सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि धान खरीदी में मात्र 4 दिन बचे है और जिले के 13 हजार किसान अभी भी धान बेचने के लिये लाइन में खड़े है । इस सरकार ने पहले ही धान खरीदी का समय नवम्बर से दिसंबर कर दिया है । भाजपा सरकार के समय नवम्बर से फरवरी तक धान खरीदी होती थी और पूरे किसानों का एक एक दाना धान खरीदा जाता था
उसेंडी ने कहा कि वक्त आने पर प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। प्रदेश की जनता अभी से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है । 2023 में के हम पुनः सत्ता में वापसी जरूर करेंगे ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार किसान धान काटने से पहले हसिया को धार करके रखता है और समय आने पर धान की अच्छे से कटाई करता है ठीक वैसे ही प्रदेश के किसानों और जनता का गुस्सा पूरे वेग में है अगर अभी चुनाव हो तो तुरंत इस धोखेबाज सरकार को उखाड़ फेंकेगी । भुपेश सरकार ने ठगने में किसी को नही छोड़ा । सरकार आने पर बेरोजगारों को 2500 रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परंतु आज सत्ता में आये 2 साल होने के बाद भी बेरोजगारों की कोई सुध नही ले रही ये सरकार ।
लाटिया ने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास इन दो सालों में बताने के लिए कुछ भी नहीं है। छलावा इस सरकार का सूत्र वाक्य बन गया है। उन्होंने कहा कि दावा और दमनकारी नीतियों के बीच ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते है समाज के हर वर्ग का समग्र विकास हो लेकिन प्रदेश की सरकार ने विकास को रोकने नाम पर रोका-छेका अभियान लागू किया है। जिसके चलते विकास पूरी तरह से ठप है। विकास के नाम पर केवल कागजों में ही काम किये जा रहे हैं। हर तरफ भय और भ्रष्टाचार का आलम है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाएं पूरी तरह से बंद है और यह सरकार केवल तथाकथित तौर पर विकास का दावा कर रही है। इसे जनता भली-भांति समझती है। सभी संकल्पवान कार्यकर्ताओं के एकजुटता से आगामी हर चुनाव में हम कमल खिलाने में सफल होंगे इसी भाव के साथ हम सभी जुटे है। श्री लाटिया ने आगे कहा कि सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रही है । इस सरकार को जगाने और किसानों का हक दिलाने ही भाजपा निरन्तर मैदान में उतर रही है । इस सरकार को किसानो का हक देना ही होगा ।
पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की असफल सरकार को हम प्रत्येक कार्यकर्ता के सहारे घेरने में सफल होंगे। प्रदेश कांग्रेस और सरकार में तो अब सूप के साथ-साथ 72 छेदों वाली चलनियाँ भी बोलने लगी है । झूठ पर सियासी ड्रामा रच कांग्रेस अपनी खोखली राजनीतिक हैसियत को बचाए रखने बचकाने प्रयास कर रही
सभा को पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, ब्रह्मानंद नेताम, भोजराज नाग, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक ठाकुर , किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मण्डावी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।
सभा का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान व आभार प्रदर्शन दिलीप जायसवाल ने किया । सभा मे बड़ी संख्या में पूरे जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभा पश्चात भाजपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्स्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे जहां काफी देर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस तक झूमा झटकी हुई । पुलिस द्वारा सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से गिरफ्तार कर बस में बैठा कर शहर के नए कम्युनिटी हाल ले जाकर छोड़ दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *