दसपुर। प्राथमिक शाला कोदाभाट मोहल्ला क्लास में नाश बेसलाईन परीक्षा का ईश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत कोदाभाट द्वारा निरीक्षण किया गया। परीक्षा समय सुबह 11ः00 से 1ः00 तक रहा। जिसमें कुछ बच्चों को छोड़कर बाकी सभी बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों को प्रतिदिन मोहल्ला क्लास में उपचारात्मक शिक्षण एवं पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई करवाया जा रहा है। प्रधानपाठक शेख रफीक फारुकी द्वारा सभी बच्चों के लिए प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट कापी उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर कमलेश साहू संकुल समन्वयक कोदाभाट, सहायक शिक्षक रामबाई कोर्राम, अनुसूईया देवांगन, छात्राध्यापिका डाइट कांकेर, समस्त शिक्षक स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।