? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर,,श्रमजीवी पत्रकार संघ मैनपुर द्वारा आज शुक्रवार को पत्रकार कार्यालय मैनपुर में एक बैठक आहूत कर संघ के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों द्वारा नया पदाधिकारी गठन करते हुए युवा पत्रकार रूपेश साहू को सर्व सम्मति से मैनपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ का अध्यक्ष के रूप मे नियुक्त किया है। संरक्षक के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, योगेश शर्मा, उपाध्य्क्ष मोहन कुशवाहा एवं रामकृष्ण ध्रुव, सचिव पूरन मेश्राम, कोषाध्यक्ष पुलस्त शर्मा, सहसचिव बृजलाल सोनवानी को बनाया गया। इस मौके पर संरक्षक शेख हसन खान, पूर्व अध्यक्ष पुलस्त शर्मा, सचिव पूरन मेश्राम, मोहन कुशवाहा, रामकृष्ण ध्रुव, योगेश शर्मा,तीरथ दंता,बृजलाल सोनवानी,टंकेश मोंगरे सहित श्रमजीवी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।