? रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग से 10 किमी दूर चिचिया समीप आज दोपहर 2 बजे इलाके में हड़कम्प मच गया जब एक चलती हुई ट्रक में अचानक आग लग गया मौके पर ट्रक चालक ने कूद कर अपना जान बचाने में कामयाब रहा।
जाने पूरा मामला क्या है
जानकारी अनुसार ट्रक रायपुर से सीमेंट लोड कर किसी कॉन्ट्रेक्शन कार्य के लोकेशन पर चिचिया के एक खेती से होकर ट्रक गुजर रहा था तभी खेत में रखे पैरा ट्रक के नीचे आया जिससे ट्रक के नीचे सायलेंसर गर्म होने के वजह से पैरा के सम्पर्क में आकर आग की लपटें उठना शुरू हो गया ट्रक के पीछे से उठता धुंआ देखकर ट्रक चालक को ट्रक पर आग लगने का अंदेशा हुआ देखते ही देखते ट्रक पर आग की लपटें बढ़ने लगा।
आग इतनी हावी हो गया कि बुझाने का समय ही नहीं मिला दुर्भाग्यपूर्ण आसपास खेतों में आजकल पानी भी नहीं जिस वजह से आग पे काबू पाने का कोई विकल्प ही नहीं था।
ट्रक पर सीमेंट भरा हुआ है इसके अलावा कोई जान का नुकसान की खबर नहीं है जलते ट्रक को देखते हुए गांव वाले पहुंच गए खबर इतनी जल्दी फैल गयी कि इलाको में हड़कम्प मच गया ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने में कोशिश की पर नाकामयाब रहे आग की लपटें तेज़ होती चली गई।