नहर लाइनिंग के काम मे बाल श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है


पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम अचानकपुर,बेन्दरी नहर लाइनिंग के काम मे ठेकेदार द्वारा बाल श्रमिकों से खुले तौर पर काम लिया जा रहा है। बाल श्रमिक से काम लेने पर सजा व जुर्माना का प्रावधान है, बावजूद इसका डर किसी को नहीं सता रहा है।किसी भी खतरनाक प्रक्रिया या व्यवसाय में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से काम नहीं कराया जा सकता। ऐसा करने पर बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत संबंधित नियोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  प्रति श्रमिक जुर्माना लिया जाता है।

क्षेत्र के खेतों में नहरों से समय पर पानी मिल सके इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गाँव गाँव मे नहर लाइनिंग का काम करवाया जा रहा है। पहले बड़ी-बड़ी घास के कारण नहर नाली में पानी का बहाव कम हो जाता था इससे टेल एरिया को पानी नहीं मिल पाता था। सिंचाई के समय आने वाली परेशानियों को देखते हुए नहरों में लाइनिंग का काम चल रहा है।
ठेकेदारों की मनमानी
नहर लाइनिंग में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है।अचानकपुर,बेन्दरी नहर लाइनिंग के काम मे स्थानीय लोगो को काम नही मिल रहा है। ठेकेदार बाहर के मजदूरों से काम करवा रहे है। सीमेंटीकरण के काम में ठेकेदार और विभाग की तकनीकी टीम बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इससे ठेकेदार मनमानी कर मानक अनुरूप सीमेंट और अन्य मटेरियल  का उपयोग नही कर सरकार को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐेसे में जिस उद्देश्य से सरकार करोड़ों, अरबों रुपए खर्च कर, पानी बचाकर किसानों को सिंचाई के लिए ज्यादा पानी देना चाहती है वह मंशा कभी पूरी नहीं हो पाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *