पाटन. ग्राम सेलूद बावाकुटी निवासी तुलाराम ठाकुर को छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में खनिज पदार्थों का योगदान नामक शोध शीर्षक पर अपना शोध कार्य पूरा करने पर इस विषय पर पीएचडी की उपाधि दी गई है। इन्होंने अपना शोध कार्य शोध निदेशक डॉ राधा पांडेय प्राचार्य संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, एव सह शोध निर्देशक ए के पांडेय के मार्गदर्शन में पूरा किया। तुलाराम ग्राम सेलूद निवासी डी आर ठाकुर के पुत्र एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता डी एस ठाकुर के भतीजा है।