पाटन.नगर देवांगन समाज के तत्वाधान में देवांगन समाज ने देवांगन समाजिक भवन में माँ परमेश्वरी महोत्सव मनाया। इस आयोजन में विशेष योग्यता रखने वाले समाज के व्यक्तियों छात्र-छात्राओं एव नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान किया गया । समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के बुनकरों के उन्नति की बात को लेकर कहा कि अब बुनकरों को प्रतिस्पर्धा में आना पड़ेगा । अब मोटा कपड़ा नही चलेगा अब डिजाइनर एव पतला कपड़ा का निर्माण करें तो उन्हें बाजार सरकार उपलब्ध कराएगी । उन्होंने दंतेवाड़ा के महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाये गए कपड़ो के मांग चेन्नई एव बंगलोर में है ।जिसको सरकार सहयोग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने किसानों के सम्बन्ध में बोलते हुए कहा कि धान बेचने के बाद अंतर की राशि को बजट में प्रावधान कर किसी योजना के माध्यम से किसानों के खाते में भेजेगी । श्री बघेल ने कहा कि किसान मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा देवांगन समाज द्वारा मांगों को पूरा करते हुए कहा कि सभी मांगे प्रमुखता से पूरा किया जावेगा। पैसों की कोई कमी नही है । भिलाई देवांगन समाज मे किचन शेड के लिये 10 लाख देने की घोषणा किया। अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि समाज मे ही सब कुछ है समाज को शिक्षा एवं रोजगार के माध्यम से मजबूत होना चाहिये
5 घण्टे विलम्ब से पहुँचे मुख्य मंत्री का सम्मान समाज के लोगो ने हर्षोल्लास से किया ।उनके साथ गिरीस देवांगन पहुंचे थे।
इनका हुआ सियान सम्मान,,समाज गौरव से, खोरबहरा भाले, विजय चन्द देवांगन, शैक्षिणक कार्य के लिये,रामनारायण देवांगन,,छगन देवांगन एव,शिवम देवांगन ,शतरंज के खेल में उपलब्धि के लिये राकी देवांगन का सम्मान किया गया इसके अलावा नगर पंचायत नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,उपाध्यक्ष एव पार्षदो एल्डरमेन कासम्मान किया गया
स्वागत भाषण हेमन्त देवांगन ने दिया। मंच संचालन राकेश देवांगन ने किया । इस अवसर पर बलदाऊ भाले,हेमन्त देवांगन,कृष्ण कुमार भाले, खोरबहरा भाले, विजयचन्द देवांगन,हर्ष भाले, श्रीकांत देवांगन,छबि श्याम देवांगन,पार्षद मोहन देवांगन,योगेश(निक्की) भाले, अनिल भाले,कैलाश देवांगन,राकेश देवांगन,विनोद देवांगन,पूर्व पार्षद राज देवांगन,कीर्तन देवांगन,सुनील भाले, दीपक देवांगन,छबिश्याम देवांगन,कृष्ण कुमार देवांगन,राजेन्द्र देवांगन, छोटू देवांगन,ज्वाला देवांगन,देवानन्द देवांगन,शेषनारायण भाले, शैलेन्द्र देवांगन, प्रीति देवांगन,रागनी भाले, विनीता देवांगन, टेकेश्वरी भाले, के अलावा समाज मे अनेक लोग उपस्थित थे।