कांकेर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से सायं 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त कैम्प में सेल्स एक्जिक्यूटिव के 30 पद, कम्प्यूटर आॅपरेटर के 02 पद और सेल्समेन के 01 पद पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि सेल्स एक्जिक्यूटिव हेतु 10वीं उत्तीर्ण, कम्प्यूटर आॅपरेटर के लिए 12वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा सेल्समेन हेतु 8वीं उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।