राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने ली पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

कांकेर।छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने आज कलेक्टोरेट कांकेर के सभाकक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति का बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पशु पक्षियों के परिवहन में आने वाले कष्ट को ध्यान में रखकर उन्होंने पशु पक्षियों को उल्टा लटका कर ले जाने, निर्धारित समय अवधि से अधिक कार्य लेने, देर शाम से लेकर रात्रि एवं सुबह के समय क्रय-विक्रय के लिए ले जाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका आदि क्षेत्रों में पशु पक्षियों से संबंधित दुकानों को व्यवस्थित करने, जिले में मांस के क्रेताओं एवं विक्रेताओं का विधिवत पंजीयन कर उनकी जानकारी प्राप्त करने, स्लाटर हाउस की व्यवस्था करने, कुत्तों के कारण बढ़ते हुए रेबीज के खतरे को ध्यान में रखकर उनका बधिया करण करने इत्यादि के संदर्भ में चर्चा की गई।
छत्तीसकढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गौवंशीयों के सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों में व्यापार पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ इसमें संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए उनके वाहन को राजसात करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पशु क्रूरता निवारण समिति का पंजीयन के संबंध में जानकारी भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण समिति का पंजीयन 1914 में हुआ है जिसमें 12 सदस्य हैं इसमें से 10 शासकीय एवं 2 अशासकीय सदस्य हैं। जिले में पंजीकृत गौशाला की जानकारी भी उनके द्वारा लिया गया तथा कहा कि हम सबको मिलकर गौवंश सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है और जो लोग गौ सेवा करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना होगा। पशु पक्षियों के क्रय-विक्रय से संबंधित पंजीकृत दुकानों के बारे में भी उन्होंने विधिवत जानकारी ली तथा प्रत्येक जिले में बनाए जाने वाले पशु रुग्णावास के संदर्भ में जिले से प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया, साथ ही जिले में गौ अभ्यारण की व्यवस्था से संबंधित स्थान चिन्ह अंकित कर शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
गौसेवा आयोग के सचिव डॉ पासी ने 14 जनवरी से 30 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा चलाए जाने की जानकारी समिति को दिया। अतिरिक्त कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने अधिकारियों को प्रत्येक माह पशु क्रूरता निवारण समिति से संबंधित बैठक आयोजित कर इनके कल्याण के कार्य में आगे उचित कार्रवाई का निर्देश दिये। बैठक में गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ एमपी पासी, रजिस्टार डॉक्टर एनके शुक्ला, डॉ एम एल साहू सहित उप संचालक कृषि एन.के. नागेश, पशुधन विकास विभाग के उप संचालक एल.पी.सिंह, राजस्व निरीक्षक नगर पालिका अनुभव साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.ए. बागड़े, एवीएफओ एमएल साहू, एयूएफओ एनसी उयके, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े सहित गौसेवा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *