कांकेर आयुष विभाग द्वारा 24 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक मेलाभाठा कांकेर में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं चिकित्सा परामर्श दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी होंगे तथा अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर द्वारा की जाएगी। वार्ड पार्षद नरेश बिछिया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. किरण तिग्गा ने बताया कि आयुष चिकित्सा शिविर में मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप, उदर संबंधी बीमारियां, कर्ण मुख नासागत रोग, गुदगत व्याधियां (अर्श, भगंदर), नाड़ी व अस्थि संधिजन्य रोग, वृद्धावस्थाजन्य विकार, किशोरी व किशोरावस्थाजन्य व्याधियां, कुपोषणजन्य व्याधियां और मौसमी एवं सामान्य रोगों का उपचार किया जाएगा। आयुर्वेद अधिकारी ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध जिले के नागरिकों से किया है।