रायपुर। खमतराई थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सन्यासीपारा में एक मॉडल का मर्डर हो गया। चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मॉडल का नाम एम साईं है जिसकी उम्र 25 साल है। पुलिस ने बताया कि मॉडल एम साई हत्यारे की गर्लफ्रैंड के साथ घूम रहा था, जिसे लेकर देर रात विवाद हुआ और इसी दौरान आरोपी ने चाकू मारकर साई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम सहित FSL की टीमें पहुँची है और मामले कि जांच में जुट गई।
वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मॉडल उसकी गर्लफैंड के साथ घूम रहा था जो उसे रास नहीं आया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।