भिलाई। नेहरू नगर स्थित डीएसपी कार्यालय में आज 32 वा सड़क सुरक्षा माह 2021 यातायात जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी रोहित झा, सीएसपी राकेश कुमार जोशी, डीएसपी गुरजीत सिंह , प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतुल विश्वकर्मा परिवहन अधिकारी दुर्ग, विश्वास चंद्राकर छावनी सीएसपी, वह दुर्ग भिलाई के सभी थाना प्रभारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात जागरूकता के बारे में आम व्यक्ति नई जनरेशन के बच्चों को जागरूक करवाना और यातायात के नियम के पालन करवाना है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने अपनी अपने संक्षिप्त संबोधन में एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भिलाई वह दुर्ग की जनता वह नई जनरेशन के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी इस यातायात जागरूकता माह में दी जाएगी लोगों को यातायात नियमों का पालन करें साथी हेलमेट का प्रयोग करें परिवहन विभाग के सहयोग से इसी स्थान पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य भी किया जाएगा येलो कार्ड भी बनाया जाएगा। लोग अधिक से अधिक जागरूक हो इसको लेकर इस सड़क सुरक्षा माह का आयोजन रखा गया है । स्कूली स्कूल कॉलेज के बच्चों के लिए भी सोशल साइट का उपयोग करते हुए दुर्ग पुलिस उन बच्चों को भी जागरूक करने का काम पूरे महा करेगी कोई हमें सिखाएं उससे बेहतर है कि हम स्वयं ट्रैफिक के नियमों कानून का पालन करें जिससे हम भी सुरक्षित वह हमारा परिवार भी सुरक्षित रह सकेगा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंजोर रथ गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देगा वर्चुअल पेंटिंग का भी आयोजन यातायात पुलिस के द्वारा कराया गया है। जिसमें तीन उत्कृष्ट आर्टिस्ट को दुर्ग पुलिस पुरस्कृत भी करेगी सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें पूरे 1 माह चलने वाले इस यातायात जागरूकता अभियान में आम जनमानस यहां पर पहुंच कर ट्रैफिक नियम ऑडियो के नियमों का अवलोकन कर सकते हैं।