? रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
मैनपुर। कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के नव नियुक्त सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पिलेश्वर सोरी मैनपुर विकासखण्ड के राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचे जंहा सर्वप्रथम राजीव जी की प्रतिमा की माल्यार्पण कर पुजा अर्चना किया ततपश्चात ग्राम भाताडिग्गी, कठवा, गौरवमुंड, बेसराझर जैसे विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम में पहुंचकर कमार समाज के लोगो से मुलाकात किया, उनके बीच बैठकर उनकी समस्याआें को सुना और कई समस्याओ का आवेदन लेकर उसे जल्द ही जिले के आला अधिकारियाें से मुलाकात कर समस्या समाधान करने की बात कही इस दौरान कमार जनजाति के लोगो ने सिंचाई साधन हेतु बोर खनन, हेडपंप खनन, सामुदायिक भवन, शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने जैसे मूलभूत समस्याओं से उन्हे अवगत कराया।
इस दौरान कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता को कमार जनजाति के लोगो को छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा आदिवासी कमार जनजाति के विकास के लिए संचालित किये जा रहे विशेष येाजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया और ग्रामीणाें से उन्होने अपील किया की ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ लिया जाए साथ ही सरकार की योजनाआें का लाभ लेकर अपने समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही, साथ ही उन्होने अनेक योजनाआें के बारे में बताया।