? रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग। विकासखंड जगह-जगह दरारें व टूटने लगा सड़क,घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया था विरोध देवभोग ग्राम पंचायत सुपेबेडा के ठिरलीगुड़ा में कमीशन खोरी के बुनियाद पर बनी 5 लाख की सीसी सड़क 5 माह भी नही टिकी,सड़को में पहले दरारे आई,अब टूटने के कगार पर है। सरपँच पति बोला ठेकेदार से बनवाया गया था। सुपेबेड़ा के ठीरलीगुड़ा में विधायक मद से जुलाई माह में सीसी सड़क का निर्माण किया गया, 5 लाख के इस सड़क का निर्माण सरकारी रिकार्ड के मुताबिक निर्माण कार्य की एजेंसी सरपँच चन्द्रकला थी। 5 माह बाद सड़क में जगह-जगह बड़ी दरारे आ गईं और सड़क टूटने लगे हैं।अंधेरे में आवाजाही करने वाले राहगीर अक्सर इस मार्ग में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। घटिया निर्माण को लेकर उसी समय ही ग्रामीणों ने विरोध जताया था,पर गुणवत्ता युक्त सड़क बनवाने के ज़िम्मेदार अफसरों ने शिकायत की अनदेखी कर दिया। ग्रामीणों को आशंका है कि अब सड़क बरसात में टूटकर अलग हो जाएगी। उनकी मांग है कि समय रहते जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही के अलावा टूटे हिस्से की ठोस मरम्मत कराई जाए।मामले में जनपद सीईओ एम.एल. मंडावी ने कहा कि शिकायत प्राप्त नही हुई है,फिर एसडीओ आरईएस को जांच के लिए कहि जाएगी, उचित कार्यवाही होगी। जमकर हुई कमीशन खोरी,सरपंच पति ने किया पुष्टि मामले में सरपँच चन्द्रकला से बात नही हुई। चूंकि पंचायत का सारा काम काज पर दखल रखने वाले उनके पति महेंद्र मसरा ने कहा कि सड़क उन्होंने ने नही बनाया,ठेकेदार ने बनाया है।पति के मुताबिक एक निर्धारित कमीशन पर काम ठेकेदार को दिया गया था।अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमीशन देने गुणवत्ता से कैसा समझौता किया गया होगा। इस खेल में काम की देख रेख करने वाले आरइएस विभाग की भी बड़ी भूमिका है।आरइएस के एसडीओ राधाकृष्ण शर्मा ने कहा कि जांच के बाद ही सड़क टूटने का वास्तविक कारण बताया जा सकेगा।